Mandi: आसमानी बिजली गिरने से 70 से अधिक भेड़-बकरियों की मौ#त
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 09:21 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (विनोद): आसमानी बिजली गिरने के कारण जोगिंद्रनगर के गांव पट्ट के भेड़पालक मनीष कुमार की 70 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई है, जिससे भेड़पालक को करीब 7 से 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। मनीष कुमार पुत्र प्रताप सिंह अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव मिहाड़ा से ऊपर चोटी पर स्थित बगड़ैटा जंगल गया हुआ था, जहां उसकी बकरियों पर आसमानी बिजली गिर गई। मनीष कुमार ने घटना की सूचना अपने पिता प्रताप सिंह को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। मनीष कुमार का कहना है कि वह इन्हीं भेड़-बकरियों पर निर्भर होकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मनीष कुमार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उसे तुरंत मुआवजा दिया जाए, ताकि भी अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।