Shimla: प्रदेश के हजारों व्यावसायिक शिक्षक स्थायी नियुक्ति की प्रतीक्षा में
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 09:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2013 से संचालित व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत कार्यरत हजारों व्यावसायिक शिक्षक पिछले कई वर्षों से सरकार से स्थायी नीति की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि भले ही उनकी नियुक्तियां निजी एजैंसियों के माध्यम से हुई हों, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली, समय-सारणी, परीक्षा दायित्व, प्रशिक्षण एवं स्कूल स्तर पर प्रदर्शन की पूरी निगरानी शिक्षा विभाग द्वारा की जाती है। इसके बावजूद आज तक इन शिक्षकों को नियमित करने के लिए कोई स्पष्ट नीति सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा पीटीए, पैट, पैरा और एलटी को नियमित करने की विशेष नीति बनाई गई है। शिक्षकों का कहना है कि व्यावसायिक शिक्षकों की वर्षों की सेवा और योग्यता की अनदेखी की जा रही है।
शिक्षकों ने उठाई मांगें
शिक्षक पांच वर्ष या उससे अधिक सेवा दे चुके व्यावसायिक शिक्षकों को क्रमवार रूप से नियमित करने, शिक्षक को एचपी स्किल डिवैल्पमैंट कॉर्पोरशन या शिक्षा विभाग के अधीन अनुबंध पर समायोजित करने, भविष्य निधि, ओल्ड पैंशन स्कीम, मैडीकल, पदोन्नति जैसे लाभ इन शिक्षकों को भी अन्य विभागीय शिक्षकों की भांति प्रदान करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस मामले के समाधान के लिए कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई थी, लेकिन यह मामला 1 या 2 बैठकों के बाद ठंडे बस्ते में है।