Sirmour: विश्रामगृह को आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, करता था तस्करी
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:14 PM (IST)

राजगढ़: गत 29 जून की रात को वन विभाग के वन परिक्षेत्र हाब्बन के तहत पड़ने वाले ठंडीधार में वन विभाग के विश्रामगृह व वन रक्षक हट को आग के हवाले करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जमोली निवासी नरेश कुमार (29) के रूप में हुई है। काबिले जिक्र है कि विश्रामगृह में जिस तरह से आग लगी, उसी समय इस बात का शक जताया जा रहा था कि यह आग खुद नहीं लगी, बल्कि लगाई गई है। आखिर शक सही साबित हुआ और विश्रामगृह को आग के हवाले करने वाला पुलिस के हाथ चढ़ गया।
डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि पुलिस छानबीन में पाया गया कि नरेश लकड़ी की अवैध तस्करी करता था और उसी जंगल में वन विभाग ने लगभग 35 नग देवदार की लकड़ी के कटे हुए बरामद किए थे। इन 35 नगों को वन विभाग ने वन रक्षक हट के पास लाकर रखा था। घटना वाले दिन नरेश कुमार उस लकड़ी को चोरी करने के इरादे से घटना स्थल पर आया था। उस समय वन रक्षक हट में एक वन मित्र युवती सो रही थी। इस बात की भनक नरेश कुमार को लग गई और वह शराब के नशे में भी था और उसने वन रक्षक हट में पैट्रोल डाल कर आग लगा दी।
जिस समय आग लगी, उस समय वन मित्र युवती के साथ उसका भाई भी वन रक्षक हट में ही सो रहा था। आग लगने पर वन मित्र युवती की नींद खुल गई, जिससे वह और उसका भाई जिंदा जलने से बच गए। अब नरेश कुमार पर सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने के साथ-साथ जान से मारने का इरादा रखने के तहत अलग-अलग धाराओं में राजगढ़ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।