Himachal: पुल निर्माण में देरी की 10 अधिकारियों पर गिरी गाज, चार्जशीट
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:51 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): जिला कुल्लू में पुल निर्माण में हुई देरी की गाज लोक निर्माण विभाग के 10 अधिकारियों पर गिरी है। प्रदेश सरकार ने जिला कुल्लू मे बनारसा पुल निर्माण में हुई देरी के मामले में 10 अधिकारियों को चार्जशीट किया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने कुल्लू दौरे के दौरान पुल निर्माण में हो रही देरी का कड़ा संज्ञान लिया था तथा विभाग को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जानकारी है कि जिला कुल्लू को जिला मंडी से जोड़ने वाले बनारसा पुल के निर्माण का कार्य वर्ष 2017 में आबंटित कर दिया गया था।
8 वर्ष के बाद भी इस पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी है कि स्थानीय लोगों ने इस मामले को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से उठाया था। इसे देखते हुए लोक निर्माण मंत्री ने विभाग से इसको लेकर जवाब मांगा था तथा उसके बाद इस दौरान वहां पर तैनात कनिष्ठ अभियंता, एसडीओ तथा एक्सियन को चार्जशीट किया है तथा इनसे 6 माह के अंदर जवाब मांगा है।
जवाब में यह अधिकारी पुल निर्माण में देरी के कारण बताएंगे। अधिकारियों के जवाब का अध्ययन करने के बाद इसपर लोक निर्माण मंत्री अंतिम निर्णय लेंगे। जानकारी है कि जिन अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है उनमें एक एक्सियन व एक एस.डी.ओ. सेवानिवत्त हो गए हैं। पुल निर्माण में देरी का कारण ठेकेदार द्वारा काम में देरी करना भी बताया जा रहा है।
निर्माण कार्य में देरी से बढ़ जाती है लागत
निर्माण कार्य में देरी से लागत भी बढ़ जाती है। लागत में 30 से 40 फीसदी तक की बढ़ौतरी हो जाती है। इससे विभाग को अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। साथ ही ठेकेदार कई बार एक साथ कई-कई कार्य लेते हैं।