Himachal: आयुर्वैदिक अधिकारियों की हुई प्रमोशन, एक DAO ट्रांसफर

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:23 PM (IST)

शिमला (संतोष): आयुष विभाग के तहत आयुर्वैदिक अधिकारियों की प्रमोशन हुई है, जबकि एक डीएओ को तबदील किया गया है। एसडीएएमओ ममेल करसोग डा. दलीप कुमार गौतम अब मैडीकल सुपरिंटैंडैंट बन गए हैं और उन्हें पपरोला में तैनात किया है। एसडीएमओ रामपुर डा. प्रदीप कुमार शर्मा जिला आयुर्वैदिक अधिकारी के पद पर प्रमोट हुए हैं और उन्हें चम्बा में तैनात किया गया है। इसी प्रकार 4 उपमंडल आयुष मैडीकल ऑफिसरों को एसडीएएमओ के पद पर पदोन्नत किया गया है।

इनमें मठेर ऊना में एएमओ डा. अनुबाला एसडीएएमओ निगुलसरी किन्नौर, नोगली शिमला में तैनात एएमओ डा. रोहिणी शर्मा एसडीएएमओ रामपुर शिमला, बरोटीवाला सोलन में तैनात एएमओ डा. सपना शर्मा एसडीएएमओ आनी कुल्लू, जबकि तरसूह कांगड़ा की एएमओ डा. राज्यलक्ष्मी एसडीएएमओ ममेल करसोग होंगी। वहीं जिला आयुर्वैदिक अधिकारी (डीएओ) चम्बा डा. सुखविंदर कौर को डीएओ बिलासपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News