सावधान: परवाणू में डेंगू की दस्तक, ESI अस्पताल में आए 2 मामले
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:09 PM (IST)

परवाणू (विकास): बरसात के शुरू होते ही परवाणू शहर के ईएसआई अस्पताल में डेंगू के 2 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद सतर्क हो गया है। इसके साथ ही नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर रोकथाम के कदम उठा रहा है। ईएसआई अस्पताल की इंचार्ज डा. ज्योति कपिल ने बताया की शहर में डेंगू के 2 केस आए हैं। उन्होंने कहा कि लोग पूरी बाजू के कपड़े पहनें, घरों के आस-पास सफाई रखें। थोड़ी सी सावधानी बरतने से हम बीमारियों से बच सकते हैं।