भाजपा का मिशन 2027 एक्टिव, जेपी नड्डा ने धूमल-शांता से मुलाकात कर बिछाई सियासी बिसात, शनिवार को 6 जिलों में तेज बारिश, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:49 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है। राज्य में अगले 4 दिन आसमानी आफत से भरे रहेंगे। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए हिदायतें भी जारी की हैं।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में भाजपा का मिशन 2027 एक्टिव, जेपी नड्डा ने धूमल-शांता से मुलाकात कर बिछाई सियासी बिसात
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है।

Himachal: आयुर्वैदिक अधिकारियों की हुई प्रमोशन, एक DAO ट्रांसफर
आयुष विभाग के तहत आयुर्वैदिक अधिकारियों की प्रमोशन हुई है, जबकि एक डीएओ को तबदील किया गया है। एसडीएएमओ ममेल करसोग डा. दलीप कुमार गौतम अब मैडीकल सुपरिंटैंडैंट बन गए हैं और उन्हें पपरोला में तैनात किया है।

Weather update: शनिवार को 6 जिलों में तेज बारिश का ऑरैंज अलर्ट, रविवार को 3 जिलों में रैड अलर्ट
राज्य में अगले 4 दिन आसमानी आफत से भरे रहेंगे। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए हिदायतें भी जारी की हैं।

Sirmour: विश्रामगृह को आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, करता था तस्करी
गत 29 जून की रात को वन विभाग के वन परिक्षेत्र हाब्बन के तहत पड़ने वाले ठंडीधार में वन विभाग के विश्रामगृह व वन रक्षक हट को आग के हवाले करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सावधान: परवाणू में डेंगू की दस्तक, ESI अस्पताल में आए 2 मामले
बरसात के शुरू होते ही परवाणू शहर के ईएसआई अस्पताल में डेंगू के 2 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद सतर्क हो गया है। इसके साथ ही नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर रोकथाम के कदम उठा रहा है।

Shimla: प्रदेश के हजारों व्यावसायिक शिक्षक स्थायी नियुक्ति की प्रतीक्षा में
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2013 से संचालित व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत कार्यरत हजारों व्यावसायिक शिक्षक पिछले कई वर्षों से सरकार से स्थायी नीति की मांग कर रहे हैं।

Shimla: कंगना के ट्वीट से हिमाचल में सियासी भूचाल
मंडी की सांसद कंगना रनौत के एक्स पर ट्वीट से हिमाचल में सियासी भूचाल आ गया है। अपने ट्वीट में सांसद ने लिखा है कि मुझे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यातायात बहाली तक प्रतीक्षा करने को कहा है।

Himachal: पुल निर्माण में देरी की 10 अधिकारियों पर गिरी गाज, चार्जशीट
जिला कुल्लू में पुल निर्माण में हुई देरी की गाज लोक निर्माण विभाग के 10 अधिकारियों पर गिरी है। प्रदेश सरकार ने जिला कुल्लू मे बनारसा पुल निर्माण में हुई देरी के मामले में 10 अधिकारियों को चार्जशीट किया है।

Himachal: कांगड़ा में देह व्यापार का पर्दाफाश, एक महिला गिरफ्तार...2 युवतियों को किया रैस्क्यू
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देह व्यापार के एक मामले का पर्दाफाश हुआ है। यह मामला टांडा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक गैस्ट हाऊस में सामने आया है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया और 2 युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला है।

Shimla: DNA रिपोर्ट बनी अहम सबूत, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दाेषी को मिली 20 साल की कठोर सजा
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (पोक्सो कोर्ट) ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में आराेपी भजन सिंह उर्फ अंकू (21), निवासी करालटा, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला को दोषी करार देते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही उस पर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News