Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी! अगले कुछ दिन रहें सावधान
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 07:21 PM (IST)

शिमला: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर 5 से 9 जुलाई के बीच राज्य में मानसून अपने पूरे शबाब पर रहेगा। निचले इलाकों से लेकर ऊंचे पहाड़ों तक, सभी जगह तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई की सुबह 6 बजे से लेकर 7 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक बारिश की गतिविधियां चरम पर होंगी। इस दौरान, कई इलाकों में बहुत तेज बारिश देखने को मिलेगी।
6 जुलाई को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के साथ-साथ बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में भी अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर रैड अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन इलाकों में बेहद सावधान रहने की जरूरत है। बारिश के साथ-साथ 5 से 8 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। विशेष रूप से कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
जिलेवार अलर्ट
माैसम विभाग ने 4 जुलाई (आज) काे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश की संभावना काे देखते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है। 5 जुलाई काे कांगड़ा और मंडी जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा चम्बा, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 6 जुलाई काे कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अतिरिक्त बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में भी बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते रैड अलर्ट जारी किया गया है। 7 जुलाई काे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 8 जुलाई काे ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। कांगड़ा, चंबा, सोलन और कुल्लू जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की आम जनता से अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इन दिनों बेवजह यात्रा करने से बचें। खासकर पहाड़ी और भूस्खलन वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें। नदी-नालों से दूर रहें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों का ध्यान रखें और मौसम के पूर्वानुमान पर लगातार नजर रखें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक