Sirmour: लैपटॉप पर फिल्म देखते समय हुई युवक की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:43 PM (IST)

नाहन (आशु): सदर पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत शहर से 13 किलोमीटर दूर एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक की पहचान देवांश (28) पुत्र स्व. धर्मेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वीरवार रात देवांश अपने लैपटॉप में फिल्म देख रहा था। इसी बीच उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। शुरूआती जांच में पुलिस के अनुसार देवांश मधुमेह (शूगर) रोग से ग्रस्त था। अक्सर उसकी शूगर अप-डाऊन होती रहती थी।

परिवार की तरफ से भी युवक की मौत पर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज नाहन भेजा गया। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News