Shimla: कंगना के ट्वीट से हिमाचल में सियासी भूचाल
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:56 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मंडी की सांसद कंगना रनौत के एक्स पर ट्वीट से हिमाचल में सियासी भूचाल आ गया है। अपने ट्वीट में सांसद ने लिखा है कि मुझे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यातायात बहाली तक प्रतीक्षा करने को कहा है। उन्होंने यह भी लिखा है कि डीसी मंडी ने रैड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उनको प्रतिकूल हालात तक इंतजार करने की सलाह दी गई है। कंगना रनौत का यह ट्वीट नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की उस टिप्पणी के बाद सामने आया है, जब उनसे सांसद के नहीं आने को लेकर सवाल पूछा गया था।
उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा था कि शायद मुझे मालूम नहीं है? इस बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता? हम लोग हैं, हम लोग उन लोगों के साथ जीने-मरने के लिए हैं? जिनका कनसर्न है, जिनका नहीं है, उनके बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता? मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सांसद कंगना रनौत को जल्दी जयराम ठाकुर से बात करनी चाहिए, क्योंकि उनको गुस्सा बहुत आता है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बार-बार गुस्सा हो जाते हैं।
सुक्खू ने फोन पर बात नहीं करने को झूठा बताया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से फोन पर बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष झूठ बोल रहे हैं और उनकी कल ही उनसे बात हुई है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी उन्हें बताया है कि उनकी कल बात हुई है। इसी तरह डी.सी. मंडी ने भी उनसे बात की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडी में जो रोपवे चल रहा है, उसमें सामान ढोने और और आने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के ई.एस.सी. सहित टैक्नीकल लोग वहां पर बैठे हैं।
सीएम बोले, मैं नेता प्रतिपक्ष राजनीतिक रोटियां न सेकें
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। वह जंजैहली भी गए हैं और वहां पर उतरकर खाद्य सामग्री प्रभावितों तक पहुंचाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से पहले उनके विधानसभा क्षेत्र पहुंचा हूं। ऐसे में उनको राजनीति रोटियां नहीं सेंकनी चाहिए। मैं एक ही दिन में 3 घंटे चलने के बाद धर्मपुर के क्षतिग्रस्त गांव भी गया तथा उसके बाद मैं पैदल भी गया। जंजैहली में कम से कम 94 मशीनरी लगी हैं।
जलापूर्ति योजनाओं को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर भी मंडी का ही हिस्सा है और नेता प्रतिपक्ष को वहां भी जाना चाहिए था। मैं खुद आज प्रभावित क्षेत्र फिर से जाने वाला था, लेकिन मौसम ठीक नहीं होने से नहीं जा पाया। मौसम अनुकूल होते ही मैं पूरे हिमाचल के उन क्षेत्रों में जाऊंगा जहां पर बरसात से नुक्सान हुआ है। धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर दिन-रात काम में लगे हुए हैं।
विक्रमादित्य बोले, हम हर परिस्थिति में जनता के साथ
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम हर परिस्थिति में जनता के साथ हैं। प्रदेश में आई इस आपदा से हम परिवार की तरह मिलकर निपटेंगे।