Weather update: शनिवार को 6 जिलों में तेज बारिश का ऑरैंज अलर्ट, रविवार को 3 जिलों में रैड अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:18 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में अगले 4 दिन आसमानी आफत से भरे रहेंगे। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए हिदायतें भी जारी की हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को 2 जिलों कांगड़ा व मंडी में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, जबकि 4 जिलों चम्बा, सिरमौर, शिमला व कुल्लू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन रविवार को 3 जिलों कांगड़ा, सिरमौर व मंडी में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का रैड अलर्ट, वहीं 7 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, सोलन, शिमला व कुल्लू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है।

इसी प्रकार 7 जुलाई को 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन, शिमला व कुल्लू में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, 8 जुलाई को 5 जिलों ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला व सिरमौर में भारी से बहुत भारी व 5 जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, चम्बा, सोलन व कुल्लू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। उसके बाद 10 जुलाई तक यैलो अलर्ट रहेगा। सरकार व जिलों के प्रशासन ने आम जनता, खासकर पहाड़ी व भूस्खलन संभावित इलाकों में रहने वालों से अत्यधिक सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। पर्यटकों को भी नदी-नालों के किनारे न जाने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित ऊना में वर्षा हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। शिमला में 1, सुंदरनगर में 0.5, धर्मशाला में 1, ऊना में 18, नाहन में 5.5, कांगड़ा में 11, मंडी, धौलाकुंआ व बिलासपुर में 2-2, नेरी में 1, बजौरा में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। अधिकतम तापमान हमीरपुर में 34.1, ऊना में 34 व शिमला में 20.7 डिग्री रहा। गुरुवार रात्रि को अघार में सर्वाधिक 7, सराहन में 4, शिमला में 4, नगरोटा सूरियां में 3, कंडाघाट में 3, करसोग में 3 सैंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बादल फटने तथा भारी बारिश से प्रदेश में हुई तबाही पर जताई चिंता
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पिछले 3 दिनों से प्रदेश के जिला मंडी तथा अन्य कई जिलों में बादल फटने व भारी वर्षा से हुई तबाही पर गहरी चिंता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रकृति के कहर के आगे सब बेबस हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में खुद भी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने प्रदेश के लोगों तथा बाहर से आए पर्यटकों से ऐसी स्थिति में पूरा एहतियात बरतने की अपील की है तथा नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील है तथा लोगों के पुनर्वास तथा राहत पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News