हिमकेयर योजना में बड़ा बदलाव: अब साल में 4 महीने बनेंगे नए कार्ड, जानें नई गाइडलाइन

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:20 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के अंतर्गत अब नए कार्डों का पंजीकरण वर्ष में मार्च, जून, सितम्बर और दिसम्बर माह में किया जाएगा। जुलाई, 2025 में भी नए कार्ड पंजीकृत करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने दी। डॉ. अजय पाठक ने कहा कि हिमकेयर कार्ड का नवीनीकरण वैध तिथि के 30 दिनों के भीतर करवाना होगा। कार्ड की वैधता एक वर्ष के लिए होगी। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत लोकमित्र केन्द्र या सामान्य सेवा केन्द्र में नामांकन करने और दस्तावेजाें को अपलोड करने के लिए लाभार्थी से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत लोकमित्र केन्द्रों, साइबर कैफे में कार्ड बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदक स्वयं वैबसाइट www.hpsbys.in पर स्मार्ट कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नम्बर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। लोकमित्र केन्द्र एवं साइबर कैफे में भी इन दस्तावेजाें को अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदक को निर्धारित प्रीमियम का भुगतान भी करना होगा।  

डॉ. पाठक ने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। लाभार्थी प्रदेश में हिमकेयर कार्ड के तहत पंजीकृत सरकार अस्पतालों के अतिरिक्त पीजीआई चंडीगढ़ और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) बिलासपुर में भी निःशुल्क उपचार सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकृत निजी अस्पतालों में (केवल डायलिसिस रोगियों के लिए) भी निःशुल्क उपचार की सुविधा है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत विभिन्न गम्भीर व आम रोगों का उपचार सम्मिलित है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News