Mandi: घर के निकट टैंक में मिला 14 वर्षीय लड़की का शव, जानिए मौ#त के कारण
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 06:25 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): उपमंडल की ध्वाल पंचायत के सेऊं गांव निवासी एक 14 वर्षीय लड़की का रहस्यमयी परिस्थितियों में घर के निकट सिंचाई के लिए बनाए टैंक में शव बरामद हुआ है। वह शुक्रवार रात से घर से लापता थी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। शनिवार दोपहर को सिंचाई टैंक के पास जब उसकी चप्पल देखी गई तो जांच करने पर शव पानी में पाया गया। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद सलापड़ पुलिस चौकी का दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया गया।
जानकारी के अनुसार शैलजा (14) पुत्री फिंदर राम निवासी गांव सेऊं जो 10वीं कक्षा में पढ़ती थी, शुक्रवार शाम तक घर पर देखी गई। उसके बाद खाना खाने के समय उसे बुलाने गए तो वह घर पर कहीं नहीं मिली। चिंतित परिजनों ने उसकी आसपास तलाश शुरू की लेकिन कहीं भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। चिंतित परिजन सुबह तक उसकी तलाश करते रहे। शनिवार दोपहर उसकी तलाश के दौरान घर के निकट ही स्थित सिंचाई के लिए बने पानी के टैंक के पास उसकी चप्पल पाई गई।
जब ग्रामीणों ने टैंक में झांका तो उसमें उसका शव पाया गया। उसके बाद सलापड़ पुलिस चौकी में इस बारे सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर इस मामले में जांच कर रहा है। उधर, विधायक राकेश जम्वाल ने इस घटना पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।