Kangra: ज्वालामुखी पुलिस ने चरस के साथ पकड़े 3 युवक
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:19 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी पुलिस ने 120 ग्राम चरस के साथ 3 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों की पहचान आर्यन शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी रतयाल डाकघर सिहोरपाईं, लक्की चौधरी पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम अंब उचाड़ व राहुल चौधरी पुत्र राशपाल सिंह निवासी घरकड़ी डाकघर व तहसील ज्वालामुखी के रूप में हुई है। बहरहाल इस संबंध में पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
आरोपियों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश करने के बाद यहां नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले की पुष्टि एसपी देहरा मयंक चौधरी ने की है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ज्वालामुखी पुलिस डीएसपी आरपी जसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय कुमार व उनकी पुलिस टीम यातायात चैकिंग कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस के हाथ यह सफलता लगी। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक बोलैरो पिकअप नंबर गाड़ी एचपी 36 ई. 8912 को चैकिंग के दौरान रोका तो उसमें बैठे 3 युवक जिनकी उम्र सभी की 21 वर्ष है, वह पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए।
इसी दौरान पुलिस ने चैकिंग के दौरान गाड़ी से 120 ग्राम चरस बरामद की। उक्त युवक ने चरस कहां से खरीदी और आगे वह इसे किसे बचने वाला था पुलिस ऐसे सभी पहलुओं को खंगाल रही है। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी देहरा पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान जारी रखेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध परिस्थितियों की सूचना तुरंत नजदीकी स्टेशन में दें।