Weather Update: रविवार को इन जिलों में भारी बारिश का रैड अलर्ट, अब तक 74 मौतें, 566 करोड़ की तबाही

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 09:54 PM (IST)

शिमला (संतोष): मौसम विभाग ने रविवार को 3 जिलों कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में भारी बारिश का रैड अलर्ट जारी किया है जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू, शिमला व सोलन में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, वहीं 5 जिलों चम्बा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार पूरी तरह सजग है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।

उन्होंने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में 238 मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी व लेबर जुटी हुई है।

अब तक 74 मौतें, 566 करोड़ की तबाही
20 जून से 5 जुलाई तक 15 दिनों में राज्य में 74 लोगों की मौत, 115 घायल और 37 लोग लापता हो चुके हैं। इन जानलेवा घटनाओं में बादल फटना, भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और सड़क हादसे मुख्य वजह बने हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 566 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति और जन धन की हानि हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News