Kangra: पौंग झील में मिला महिला का गला-सड़ा शव, नहीं हुई पहचान
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 07:59 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते गांव धमेटा के पास पौंग झील के किनारे शनिवार को बाद दोपहर करीबन 12.30 बजे एक महिला का गला-सड़ा शव मिला है। पौंग झील में अभी 2 दिन पहले भी एक व्यक्ति का गला-सड़ा शव मिला था। लगातार शव मिलने से लोग डरे हुए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ लोगों ने झील किनारे एक शव को पड़े हुए देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर भेजा गया है। हालांकि इसकी पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी देते एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि पौंग झील में महिला का शव मिला है जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि 3 दिन तक नूरपुर स्थित शव गृह में शव रखा जाएगा और अगर इसकी कोई पहचान न हुई तो शव को जला दिया जाएगा।