Shimla: संजौली मस्जिद मामले की टली सुनवाई, अब 11 को होगी
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 09:16 PM (IST)

शिमला (संतोष): बहुचर्चित संजौली मस्जिद मामले की शनिवार को जिला अदालत में हुई सुनवाई टल गई है और अब यह 11 जुलाई को होगी। इस दौरान वक्फ बोर्ड ने एमसी कोर्ट शिमला के फैसले की फाइल इंस्पैक्शन के लिए अदालत से समय मांगा है। ऐसे में जिला अदालत ने भी मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर की है। बता दें कि इस मस्जिद को लेकर दो विशेष समुदाय के बीच काफी ज्यादा विवाद हो गया था। उसके बाद भूपेंद्र अत्री वाले एमसी कोर्ट ने बीते 3 मई को पूरी मस्जिद को गैर कानूनी बताते हुए इसकी निचली दो मंजिल भी तोड़ने के आदेश दिए थे।
ऊपर की तीन मंजिल को तोड़ने के आदेश बीते वर्ष 5 अक्तूबर को दिए जा चुके हैं। इसे तोड़ने के आदेश देने से पहले वक्फ बोर्ड को कई बार मस्जिद की जमीन पर मालिकाना हक के कागज देने और मस्जिद का नक्शा देने का मौका दिया, लेकिन वक्फ बोर्ड इसके कागज पेश नहीं कर पाया। इसके आधार पर निगम आयुक्त ने मस्जिद को हटाने के आदेश दिए। मस्जिद का नक्शा और किसी भी तरह की एनओसी भी मस्जिद कमेटी व वक्फ बोर्ड ने निगम कोर्ट को नहीं दे पाया, जबकि वक्फ बोर्ड लंबे समय तक जमीन पर मालिकाना हक का दावा करता रहा। अब इस फैसले को वक्फ बोर्ड ने जिला कोर्ट में चुनौती दी है।