Himachal: पहले आई काॅल, फिर आया लिंक....क्लिक करते ही खाते से गायब हाे गए लाखाें रुपए

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 05:14 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): कुल्लू जिला के भुंतर उपमंडल के सेरीबेहड़ इलाके के एक व्यक्ति को शातिरों ने पहले फोन कॉल की और फिर लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही व्यक्ति के बैंक खाते से 6.99 लाख रुपए गायब हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सोहन लाल की शिकायत पर यह केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शातिरों ने उसे फाेन कर लोन स्वीकृति के चक्कर में अपने झांसे में लिया। इसके बाद उसे एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने को कहा गया। उसने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया ताे उसके खाते से पैसे गायब हो गए। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक उसकी मेहनत की कमाई लुट चुकी थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को वह मोबाइल नंबर भी बता दिया है, जिस नंबर से उसे फोन कॉल आई थी। एएसपी संजीव चौहान ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

लालच भरी कॉल्स और मैसेज से रहें सतर्क
पुलिस विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे अज्ञात नंबरों से आने वाली लोन, ईनाम, लॉटरी आदि से जुड़ी कॉल्स या मैसेज को नजरअंदाज करें। इन माध्यमों से ठग लोगों को लालच देकर उनके बैंक खातों की जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। पुलिस का कहना है कि यदि आपने लोन के लिए आवेदन नहीं किया है, तो किसी भी कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। किसी भी हालत में बैंक खाता विवरण, डेबिट कार्ड नंबर, ओटीपी आदि किसी के साथ सांझा न करें। अगर कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज मिले तो तुरंत 1930 पर कॉल कर साइबर क्राइम की शिकायत करें या www.cybercrime.gov.in पर जानकारी दें।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News