जेपी नड्डा बाेले-हिमाचल में 26 हजार करोड़ की लागत से बन रहे 25 नैशनल हाईवे प्राेजैक्ट्स, रविवार को इन जिलों में भारी बारिश का रैड अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:24 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग और सुरंग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। मौसम विभाग ने रविवार को 3 जिलों कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में भारी बारिश का रैड अलर्ट जारी किया है जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू, शिमला व सोलन में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, वहीं 5 जिलों चम्बा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: जेपी नड्डा बाेले-हिमाचल में 26 हजार करोड़ की लागत से बन रहे 25 नैशनल हाईवे प्राेजैक्ट्स, राज्य सरकार से मांगा सहयोग
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग और सुरंग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।
Weather Update: रविवार को इन जिलों में भारी बारिश का रैड अलर्ट, अब तक 74 मौतें, 566 करोड़ की तबाही
मौसम विभाग ने रविवार को 3 जिलों कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में भारी बारिश का रैड अलर्ट जारी किया है जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू, शिमला व सोलन में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, वहीं 5 जिलों चम्बा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया है।
Himachal: 7 बीडीओ पदोन्नत होकर बने HAS, तैनाती आदेश जारी
प्रदेश में सेवाएं देने वाले 7 बीडीओ को डीपीसी के बाद एचएएस के पद पर पदोन्नति मिली है। इसके बाद इन अधिकारियों को नए पद पर तैनाती भी दी गई है।
Himachal: 10वीं के फर्जी प्रमाण पत्र से हासिल कर ली सरकारी नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा, नौकरी से बर्खास्त
हिमाचल में बिहार निवासी एक व्यक्ति ने 10वीं के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नौकरी हासिल कर ली। इसके बाद जब विभागीय स्तर पर दस्तावेजों का सत्यापन करवाया गया तो उसका पूरा राज खुल गया है।
Shimla: संजौली मस्जिद मामले की टली सुनवाई, अब 11 को होगी
बहुचर्चित संजौली मस्जिद मामले की शनिवार को जिला अदालत में हुई सुनवाई टल गई है और अब यह 11 जुलाई को होगी। इस दौरान वक्फ बोर्ड ने एमसी कोर्ट शिमला के फैसले की फाइल इंस्पैक्शन के लिए अदालत से समय मांगा है।
Kangra: अवलोकितेश्वर के आशीर्वाद से अभी 30-40 साल और जीऊंगा : दलाईलामा
धर्मगुरु दलाईलामा ने बताया कि भगवान अवलोकितेश्वर के आशीर्वाद से वे अभी 30-40 साल और जिएंगे। तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाईलामा तेंजिन ग्योत्सो के 90वें जन्मदिवस..
Himachal: TET के परिणाम से पहले TGT भर्ती की अंतिम तिथि पर उठे सवाल, हजारों अभ्यर्थियों ने बयां किया दर्द
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टैट) 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। बोर्ड के अनुसार, टैट परीक्षा की अंतिम शेष परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
Himachal: रो-रो कर मिला मई माह का वेतन, लेकिन 1800 का लगाया कट, कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
राज्य के कोने-कोने से मरीजों व प्रसूताओं को अस्पताल लाने व ले जाकर उनकी जान बचाने वाले 108-102 एम्बुलैंस कर्मी पूरी तरह से हताश होकर रह गए हैं।
Himachal: पहले आई काॅल, फिर आया लिंक....क्लिक करते ही खाते से गायब हाे गए लाखाें रुपए
कुल्लू जिला के भुंतर उपमंडल के सेरीबेहड़ इलाके के एक व्यक्ति को शातिरों ने पहले फोन कॉल की और फिर लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही व्यक्ति के बैंक खाते से 6.99 लाख रुपए गायब हो गए।
Himachal: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट सख्त, जारी किए ये आदेश
प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी वन भूमि पर बगीचे विकसित करने से जुड़े मामले में अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किए हैं। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश बीसी नेगी की खंडपीठ ने वन विभाग को निर्देश दिए कि वह वन भूमि से सेब के पेड़ों/बगीचों को हटाएं, जिस पर पहले अतिक्रमण किया गया, जहां से अतिक्रमणकारियों को कोर्ट द्वारा आदेश पारित कर हटाया गया है।