Shimla: आंगनबाड़ी में रिक्त पदों के लिए 24 तक आवेदन, 28 को साक्षात्कार

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 05:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): बाल विकास परियोजना रोहड़ू के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 28 जुलाई को सुबह 10 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय रोहड़ू में उपमंडलाधिकारी (ना.) रोहड़ू की अध्यक्षता में होने हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी रोहडू, डॉ. गोनिका नैन्टा ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र घराला, करासा 1, व कनेवरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद भरे जाएंगे जबकि आंगनबाड़ी केन्द्र शील 1, करछारी, शलाश, भडोली, बागी, पुजारली, फरोग, भमनोली-1, क्रेटली, धारा, संदौर, कोटडू, बुठारा, मैहरा व जखार-2 में सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे

 उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों के लिए अभ्यर्थी की वार्षिक आय 50 हज़ार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए व उम्मीदवार वहां की स्थायी निवासी होनी चाहिए तथा उस आंगनबाड़ी केन्द के फिडर क्षेत्र में आनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News