Himachal: BCCI के मैचों में अम्पायरिंग करते नजर आएंगे शिमला के वरुण नेगी

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:14 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): शिमला जिले के हीरानगर निवासी वरुण नेगी जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित किए जाने वाले मैचों में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। उन्होंने बीसीसीआई की ओर से 12 से 15 जून तक अहमदाबाद में आयोजित बीसीसीआई लेवल-1 अंपायर कोर्स उत्तीर्ण कर लिया है। वर्ष 2011 में उन्होंने अंपायर स्टेट पैनल उत्तीर्ण किया था। एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि वरुण के समर्पण, खेल के ज्ञान और निरंतर प्रयासों ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को प्राप्त किया है।

लेवल-1 परीक्षा उत्तीर्ण करना एक कठिन प्रक्रिया है और उनकी सफलता क्रिकेट कानूनों की उनकी गहरी समझ और खेल की भावना को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनकी उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है बल्कि हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट जगत के लिए भी गर्व की बात है। वरुण अंपायरिंग करियर में आगे बढ़ने के साथ-साथ निरंतर सफलता प्राप्त करे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News