शहीदों के नाम रही अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव तीसरी शाम, वीर नारियों को किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 12:38 AM (IST)

मंडी (अनिल शर्मा): अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी संध्या शहीदों के नाम समॢपत रही। पूर्व सैनिकों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया। भारत माता जय के उद्घोष से पूरा सेरी मंच गुंजायमान हो गया। स्टार नाइट के शुभारंभ अवसर पर मंडलायुक्त राखी काहलों ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने मुख्यातिथि का शॉल व टोपी पहनाकर अभिनंदन भी किया। तीसरी संध्या में रियलिटी शो फेम अभिजीत श्रीवास्तव ने बॉलीवुड गानों की धुनों पर दर्शकों को पंडाल में ही थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक हिंदी गाने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि बीच-बीच में हल्की बूंदाबंदी भी हुई लेकिन इसका दर्शकों पर कोई असर नहीं पड़ा। 
PunjabKesari

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी संध्या का आगाज हर रोज की तरह शहनाई वादन से हुआ। उसके पश्चात बल्ह से पुष्प राज, औट से रवि ठाकुर, ठियोग से वीर, मंडी से आर्यन अरोड़ा,  लता देवी, बलदीव कुमार, जसवंत कौर, घनश्याम, कर्म सिंह, अमरीक सिंह, ओल्ड ब्वायज, पायल ठाकुर, सुंदरनगर से मनीश पराशर, संजय कुमार, कुल्लू से राधिका लाल, ट्विंकल, हमीरपुर से हरीश कुमार, कांगड़ा से अमरीक सिंह, चम्बा से तारिक मलिक व शिमला से शारदा शर्मा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बलद्वाड़ा से रीना ठाकुर, मंडी की जसवंत कौर व दिनेश ठाकुर ने डांस कर उपस्थित जनों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं सहित जिला प्रशासन से डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री व एसडीएम रितिका जिंदल आदि मौजूद रहे।
PunjabKesari

वीर नारियां कीं सम्मानित 
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी संध्या में मंडी जिले की वीर नारियों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने वीर नारी चिंता देवी पत्नी शहीद सिपाही किशन चंद, वीर नारी पुष्पा देवी पत्नी शहीद नायक धर्म सिंह, वीर नारी सुनीता देवी पत्नी शहीद सिपाही शेष राम ठाकुर, ब्यासां देवी पत्नी शहीद हवलदार प्रकाश चंद, नीतू देवी पत्नी शहीद सिपाही भूपेंद्र कुमार, वीर नारी इंद्रा देवी पत्नी शहीद सिपाही इंद्र सिंह, वीर नारी बीना देवी पत्नी शहीद सिपाही टेक सिंह, वीर नारी कांता देवी पत्नी शहीद नायक सरवण कुमार, वीर माता निर्मला देवी माता शहीद सिपाही हीरा सिंह, वीर नारी पुष्प लता पत्नी शहीद सिपाही मनोज कुमार व वीर नारी सत्या देवी पत्नी शहीद नायब सुबेदार खेम राज को सम्मानित किया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News