Una: भारत मां का एक और लाल शहीद, अपने पीछे छाेड़ गया 2 नन्हे मासूम

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 07:01 PM (IST)

संतोषगढ़ (मनीश): ऊना विधानसभा क्षेत्र के मलूकपुर गांव में सेना के जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मलूकपुर निवासी परमजीत सिंह पम्मा (32) पुत्र बलवीर सिंह वर्तमान में भारतीय सेना में लेह-लद्दाख क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को परमजीत सिंह के सीने में दर्द हुआ जिस पर उनके परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परमजीत का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया गया। परमजीत वर्तमान में भारतीय सेना की सिख रैजीमैंट की 63 कवलरी आर्म्ड में जम्मू-कश्मीर राज्य के लेह-लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे। वह लगभग 6 दिन पूर्व ही सोमवार को छुट्टी पर घर पहुंचे थे। परमजीत अपने पीछे पत्नी मनदीप कौर के साथ-साथ 3 साल की बेटी सुखमन प्रीत कौर व 6 महीने की छोटी बेटी को छोड़ गए हैं।

सैनिक परमजीत की रैजीमैंट की ओर से कैप्टन राजकुमार व सेना की टुकड़ी ने राजकीय सम्मान के साथ सैनिक परमजीत का अंतिम संस्कार करवाया। जिला प्रशासन की ओर से डीएसपी उमेश्वर राणा, एएसआई राकेश कुमार व हरदेश कुमार सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News