हरिपुर व्यापार मंडल ने रोष रैली निकाल कर लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 09:54 AM (IST)

देहरा (सेठी)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा जिस तरह से हिंदू भाइयों को आंतकवादियों द्वारा उनके धर्म पूछ कर हत्या की गई उसके विरोध में विधानसभा क्षेत्र देहरा की तहसील हरिपुर के व्यापार मंडल की दुकानें पूरी तरह से बंद रही तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल महाजन की अध्यक्षता में एक विशाल रैली निकाली गई यह रैली हरिपुर बस स्टैंड से होती हुई पूरे बाजार में घूमी तथा पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

कश्मीर के पहलगाम में घूमने के लिए आए पर्यटकों पर मंगलवार को जिस तरह से पाकिस्तान से आए आतंकवादियों द्वारा 28 लोगों पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या की गई और बहुत से लोगों को घायल कर दिया गया इसके विरोध में हरिपुर व्यापार मंडल में गहरा रोष प्रकट करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और साथ ही आंतकवाद का पुतला फुका इस दौरान स्थानीय जनता ने भी व्यापार मंडल का पूरा सहयोग किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News