Mandi: 77 वर्ष की उम्र में नौजवान जैसी हिम्मत, 3 मैडल जीत रोशन किया सुंदरनगर का नाम
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 06:24 PM (IST)

डैहर (शर्मा): धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में सुंदरनगर के डैहर निवासी 77 वर्षीय सूबेदार जीआर गुलशन ने एथलैटिक्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक झटकते हुए सुंदरनगर का नाम रोशन किया है। जीआर गुलशन ने बताया कि वे कई वर्षों से राष्ट्रीय मास्टर्स एथलैटिक्स गेम्स में भाग लेते आ रहे हैं और हर बार मैडल्स अपने नाम किए हैं।
77 वर्ष की उम्र में भी वे पूर्ण रूप से चुस्त-दुरुस्त हैं और रोजाना सुबह और शाम 4-4 किलोमीटर की सैर करते हैं और साधारण भोजन करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहते हुए स्वस्थ रहकर खेलों से अपने राज्य, जिला, क्षेत्र और माता-पिता का नाम रोशन करने की अपील की है।