Solan: जमीन खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने देहरादून से दबोचे 3 शातिर ठग
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 07:10 PM (IST)

सोलन (अमित): करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सोलन पुलिस ने हरियाणा के 3 लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन निवासी अशोक कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी टेक चन्द व राजेन्द्र सिंह निवासी कंडाघाट के साथ इसकी पहले से जान-पहचान थी। दोनों ने बताया कि नरेंद्र व संजय गुप्ता जो उत्तराखंड व हरियाणा के रहने वाले हैं, कंडाघाट के आसपास 50 बीघा जमीन अस्पताल व गुरुद्वारा बनाने के लिए खरीदना चाहते हैं। इस पर उसने दोनों को बताया कि कंडाघाट के आसपास काफी जमीन है जो गुरुद्वारा व अस्पताल बनाने के लिए उपयुक्त है। टेक चन्द ने कहा कि वह अपने रिश्तेदार राजेन्द्र से बात करवा देगा तथा नरेन्द्र व संजय गुप्ता को लेकर उसके पास आएंगे।
जनवरी, 2023 को टेक चन्द अपने साथ राजेन्द्र, नरेन्द्र व संजय गुप्ता को लेकर आया और जमीन के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कंडाघाट में आशा देवी की जमीन दिखाई जोकि करीब 50 बीघा थी। इसके करीब 4-5 दिनों के इसे जानकारी दी गई कि बाबा जी को भी जमीन दिखा दी गई है और उन्हें पसंद आ गई है। उन्हें इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ बताई। इस पर उक्त व्यक्तियों ने विश्वास दिलाया कि यदि उपरोक्त जमीन को आशा देवी से कम दामों में खरीद करते हैं तो बाबा को आगे जमीन बेचने में ज्यादा फायदा होगा और यह मुनाफा आधा-आधा बांट लेंगे। वह उनकी बातों में आ गया तथा उक्त जमीन जो आशा देवी पत्नी रजनीश वासूदेवा की थी, को खरीदने के लिए राजी हो गया। वह इस बात से अंजान था कि वे सभी लोग मिले हुए हैं तथा इसके साथ षड्यंत्र कर रहे हैं। उसके बाद डीडी मोदगिल निवासी शोघी जो रजनीश वासूदेवा का दोस्त है, उन्हें आशादेवी के घर ले गया तथा जमीन खरीदने की मध्यस्थता करवाई। उक्त जमीन की कीमत रजनीश वासूदेवा के घर पर 64 करोड़ तय की गई थी।
रजनीश वासूदेवा ने सोलन में आकर इकरारनामा बनाने की बात कही। इस पर रजनीश वासूदेवा 2-3 दिन बाद डीडी मोदगिल व सुनील त्रिपाठी के साथ उनके पेट्रोल पंप राजगढ़ रोड में आए। कुछ देर बाद नरेन्द्र, संजय गुप्ता, संजीव गर्ग व कुछ अन्य व्यक्ति भी आ गए। रजनीश वासूदेवा ने कहा कि ये आज ही इकरारनामा करना चाहते हैं, क्योंकि इन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। इस पर उन लोगों ने उनसे 1 करोड़ रुपए कैश व 7.5 करोड़ के 2 चैक ले लिए तथा कहा कि बाबा जी से मिलकर इकरारनामा बनवा देंगे। उसके बाद उक्त व्यक्तियों ने उनके साथ कोई बात नहीं की तथा इनके फोन भी उठाने बंद कर दिए। जो चैक उन लोगों ने लिए थे, उन्हें भी बाऊंस करवाकर दिल्ली में पैसा ऐंठने की नीयत से झूठे तथ्यों के आधार पर इनके विरुद्ध 138 एनआई एक्ट के तहत केस दर्ज करवा दिया।
शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। इसके बाद मामले में 3 मुख्य आरोपियों संजय कुमार गुप्ता निवासी जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा, मलकियत सिंह निवासी नाडा साहिब तहसील व जिला पंचकूला हरियाणा व संजीव कुमार गर्ग निवासी जगाधरी हरियाणा को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान पाया गया की उक्त तीनों आरोपी पहले भी इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ उत्तराखंड के देहरादून व हरियाणा के जगाधरी में 4 मामले धोखाधड़ी व चोरी के दर्ज हैं। जांच के दौरान यह भी पाया गया है की उक्त आरोपियों ने देहरादून के कारोबारी से भी 3 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here