Shimla: किन्नौर की विभूति ने दिल्ली में चमकाया हिमाचल का नाम

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:51 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरनी की छात्रा विभूति पुत्री बलराज नेगी ने दिल्ली में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स 2024-25 (अंडर- 19) में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। विभूति की इस उपलब्धि ने विद्यालय, गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक हासिल करने के बाद अपने स्कूल पहुंची विभूति का विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतीश कुमार सहित स्कूल स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विभूति को टोपी-माला व स्मृतिचिह्न भेंट किया गया तथा साथ ही प्रोत्साहन राशी के रूप में 5हजार रुपए का चेक प्रदान किया जबकि गांव के प्रधान अनिल कुमार ने भी विभूति को 3हजार की प्रोत्साहन राशी भेंट की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने विभूति व परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी विभूति इस तरह उपलब्धियां हासिल करके जिला, गांव व विद्यालय का नाम रोशन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News