Hamirpur: चिट्टा मामले में आरोपियों ने एक और युवक का नाम उगला
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 05:57 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): वीरवार को सदर पुलिस की टीम द्वारा भोटा क्षेत्र के मंडप क्षेत्र में चिट्टा बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किए गए 2 युवकों से पुलिस ने पूछताछ तेज कर दी है। इस दौरान आरोपियों ने कुछ अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे दोनों खुद चिट्टे का सेवन करते हैं। इसके अलावा इस मामले में एक और युवक भी शामिल है। उन्होंने खुलासा किया है कि वे खुद होशियारपुर जाकर चिट्टे की खरीद करते हैं तथा वहां से वापस आकर यहां कुछ युवकों को भी इसे मुहैया करवाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद चिट्टे की लत लग चुकी है, जिसके चलते वे इस कारोबार को छोटे स्तर पर करने को विवश हो गए हैं।
होशियारपुर से वे कम दाम पर छोटी-छोटी मात्रा में चिट्टा खरीदकर यहां हमीरपुर में महंगे दाम पर युवकों को बेचते थे, जिससे उन्हें खुद के सेवन के लिए चिट्टा आसानी से मिल जाता है। उन्होंने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि हमीरपुर का एक अन्य युवक भी उनके इस कार्य में भूमिका निभा रहा है। हालांकि पुलिस ने उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस उस युवक के बैंक अकाऊंट्स और सीडीआर खंगालने के कार्य में जुट गई है और उसे गिरफ्तार करने की फिराक में है। बता दें कि वीरवार को सदर पुलिस ने भोटा के वार्ड-2 के हर्ष कुमार और लगवाणं जुलाहां के सूरज कुमार से 5.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। युवक अब हमीरपुर के नजदीक किसी जगह रहते हैं।
मामले की पुष्टि एएसपी राजेश उपाध्याय ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा युवकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एक और युवक की गिरफ्तारी की जा सकती है। उसके बैंक अकाऊंट्स और सीडीआर खंगाली जा रही है।