Hamirpur: ठाकुरद्वारा गौशाला जमली धाम में अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किए 150 गौभक्त

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:14 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिन्दू धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया है तथा गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है। यह बात सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि आज से 25 वर्ष पहले 2000 में मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ठाकुरद्वारा गौशाला जमली धाम की स्थापना की थी, ताकि बेसहारा गौ वंश की रक्षा समाज के स्तर पर की जाए और समाज के लोग स्वेच्छा से गौ सेवा के लिए आगे आएं। इस दौरान उन्होंने करीब 150 गौभक्तों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि आज उन्हें खुशी हो रही है कि जो सपना धूमल जी ने देखा था आज वह साकार हुआ है, क्योंकि इस गौशाला में सैंकड़ों लोग नि:स्वार्थ भाव से गौसेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सबसे बेहतरीन कार्य कर रही ठाकुरद्वारा गौशाला जमली धाम कमेटी और इसके संस्थापक अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि इस गौशाला में समुदायिक भवन के निर्माण के लिए वह जल्द ही बजट का प्रावधान करवाएंगे। इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने बगुलामुखी जयंती पर गौशाला में माता बगलामुखी मन्दिर में पूजा-अर्चना भी की और मां बगलामुखी से सभी लोगों की रक्षा की कामना की। इससे पहले मनकोटिया ने कहा कि गौशाला जमली धाम की स्थापना को आज 25 वर्ष पूरे हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि गौशाला जमली धाम के सिल्वर जुबली महोत्सव व माता बगलामुखी जयंती के अवसर पर क्षेत्र की खुशहाली के लिए विशेष हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन भी दानदाताओं की ओर से किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक आशीष शर्मा, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा, कमलेश कुमारी, विजय अग्निहोत्री, जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, शहरी भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, भाजपा नेता विजय बहल, प्यारे लाल शर्मा, अजय शर्मा व बलदेब धीमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News