स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सीवरेज लाइनों की लीकेज बनी परेशानी का सबब

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 01:38 PM (IST)

धर्मशाला : पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सीवरेज लाइनों की लीकेज शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सीवरेज की गंदगी खुली नालियों व झाडिय़ों से होती हुई कई जगह नालों में मिल रही है। सीवरेज चैंबर लीक व लोगों द्वारा खोले गए सीवरेज के ढक्कनों के कारण सीवरेज की गंदगी खुले में बह रही है। इसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नं. 8 कालेज रोड में सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति है। हालांकि इस समस्या बारे स्थानीय लोगों ने नगर निगम व आई.पी.एच. विभाग के पास शिकायत भी दर्ज करवाई थी, परंतु कुछ दिन ठीक होने के बाद फिर से लोगों को सीवरेज की समस्या से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 8 में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की भी हालत खस्ता है। बरसात के दिनों में सार्वजनिक शौचालय की सारी गंदगी खुले में बहने से वार्ड नं. 8 में रहने वाले 8-9 परिवारों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। 

इस बारे अमिता, सरला, दीपक, राकेश व मुकेश ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को कई बार सीवरेज की समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन इस समस्या का कोई उचित समाधान अभी तक संबंधित अधिकारी नहीं निकाल पाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News