स्मार्ट सिटी की बात करने वाले रामपुर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में नाकाम : कंगना रणौत
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 10:20 PM (IST)

शिमला/झाकड़ी (ब्यूरो): मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी संस्थान बंद करवाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी की बात करने वाले अपने क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में नाकाम रहे। कंगना रणौत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलाए गए जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता को संबोधित कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी से लेकर आज उनके पोते राहुल गांधी भी लोगों की गरीबी दूर करने की बातें कर रहे हैं। गरीबी हटाने के लिए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष काम करके 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा एवं सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया। कांग्रेस प्रत्याशी रामपुर को अपना घर तो मानते हैं लेकिन आजादी के इतने समय बाद आज भी क्षेत्र की हालत दयनीय है। ऐसे में जनता को चाहिए कि झूठी वाहवाही बटोरने वालों की बजाय जमीन पर काम करने वाली भाजपा पर भरोसा करे। उन्होंने आरोप लगाया कि ननखड़ी क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस ने आज तक सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। कंगना रणौत इस दौरान पारंपरिक पहाड़ी परिधानों में नजर आईं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here