कोहली-कार्तिक और सिराज के बिना धर्मशाला पहुंची RCB

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 11:20 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 9 मई को पंजाब किंग्स के साथ आई.पी.एल. टी-20 मुकाबला खेलने के लिए सोमवार को आर.सी.बी. की टीम धर्मशाला पहुंच गई। आर.सी.बी. की टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के अलावा दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज सोमवार को धर्मशाला नहीं पहुंचे और तीनों खिलाड़ी मंगलवार को धर्मशाला पहुंचकर अपनी टीम को ज्वाइन करेंगे। चेन्नई की टीम भी धर्मशाला से वापस लौट गई। सोमवार सुबह आर.सी.बी. की टीम सुबह 9 बजे कैप्टन फाफ डु प्लेसिस संग गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच टीम को धर्मशाला के कंडी स्थित होटल पहुंचाया गया। विराट कोहली, दिनेश कार्तिक व मोहम्मद सिराज मंगलवार की सुबह गग्गल एयरपोर्ट में पहुंचकर अपनी आर.सी.बी. टीम को धर्मशाला में ज्वाइन करेंगे। बता दें कि आर.सी.बी. का 9 मई को पंजाब के साथ मुकाबला होना है। हालांकि प्वाइंट टेबल में इस सीजन में आर.सी.बी. अब पिछले मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के बाद अंक तालिका में 10वें से 7वें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब के साथ मुकाबला 9 मई को होना है।

2011 में पंजाब ने 111 रनों से हराई थी आर.सी.बी.
पंजाब के होम ग्राऊंड धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आर.सी.बी.) को वर्ष 2011 में खेले गए एकमात्र मुकाबले में पंजाब ने 111 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। धर्मशाला में 17 मई 2011 को धर्मशाला में हुए मैच में पंजाब ने 20 ओवरों में 232 रनों का टारगेट दिया था। विराट कोहली की टीम इस मैच में 121 रनों पर ही सिमट गई थी। इसमें पंजाब के तत्कालीन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों में 106 रन की पारी खेली थी। आई.पी.एल. के इस वर्ष के सीजन में एक बार फिर से आर.सी.बी. और पंजाब आमने-सामने होंगी। धर्मशाला में अब तक आई.पी.एल. के 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इसमें पंजाब ने केवल 5 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है जबकि 7 में हार झेलनी पड़ी है।

टीमों का यह रहेगा अभ्यास का शैड्यूल
मंगलवार को आर.सी.बी. शाम को 5 से रात 8 बजे तक, पंजाब शाम 6 से रात 9 बजे तक अभ्यास करेगी। 8 मई को आर.सी.बी. शाम 5 से 8 बजे तक जबकि पंजाब शाम 6 से रात 9 बजे तक रात को अभ्यास करेगी। इसके अगले दिन 9 मई को शाम साढ़े 7 बजे से पंजाब व आर.सी.बी. की टीमें धर्मशाला स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

9 मई के मैच की ऑनलाइन टिकट उपलब्ध
पंजाब-आर.सी.बी. के बीच 9 मई को खेले जाने वाले मैच की ऑनलाइन टिकटें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सोमवार को 3000, 3250, 5500, 9000,12500 तथा 18 हजार रुपए की विभिन्न स्टैंड की टिकटें उपलब्ध थीं। वहीं 2750, 3500, 5000 और 5200 रुपए की टिकटें शॉल्ड आऊट ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप पर दर्शाया जा रहा था। प्रैस सचिव एचपीसीए मोहित सूद का कहना है कि आर.सी.बी. की टीम धर्मशाला में पहुंच गई है। टीम के 2-3 खिलाड़ी मंगलवार को धर्मशाला में पहुंचकर अपनी टीम को ज्वाइन करेंगे। दोनों ही टीमें मंगलवार से धर्मशाला स्टेडियम में पहुंचकर अभ्यास भी करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News