झुग्गियों में रहने वालों को मिला घर, CM ने सौंपी चाबियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 04:42 PM (IST)

परवाणू: एक दिन के प्रवास पर सोलन पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को उनके घर की चाबियां सौंपी हैं। यह आवास एकीकृत गृह एवं स्लम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 करोड़ की लागत से बनाए गए हैं। सीेएम ने कहा कि परवाणू हिमाचल का प्रवेश द्वार है, इसलिए यहां से प्रदेश में प्रवेश करने वालों के दिमाग पर इसकी छवि अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के विस्तार के साथ ही झुग्गियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 


महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने की मुख्यमंत्री ने पहल की
उन्होंने कहा कि इन बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। स्मार्ट शहरों के मिशन के तहत शुरू किए गए कार्यक्रम के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना उनका कर्तव्य है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए झुग्गी-झोपड़ी को घर की सुविधाएं देने की पहल का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने परवाणु में हिमुडा द्वारा निर्मित किए जाने वाले दो व्यावसायिक घरों की आधारशिला रखी और 200 विक्रेताओं के लिए दुकानों (सेटल्मेंट शॉप्स) का शिलान्यास किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News