ऊना के जलग्रां टब्बा में भीषण अग्निकांड, प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां राख

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 08:45 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): जिला मुख्यालय के निकट गांव जलग्रां टब्बा में हुए भीषण अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों की कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग शनिवार सायं करीब साढ़े 4 बजे अचानक लग गई और देखते ही देखते मजदूरों के तमाम आशियानों में फैल गई। इससे कई झुग्गियां जल गईं। झुग्गियों में आग लगने के दौरान बच्चों ने भागकर जान बचाई। जब यह आग लगी तब अधिकतर मजदूर काम पर गए हुए थे। आग का धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था।
PunjabKesari

आग लगने की सूचना मिलते ही दिहाड़ी से तमाम मजदूर भागे हुए मौके पर पहुंचे। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कई झुग्गियां स्वाह हो चुकी थीं। इनमें मजदूरों का पूरा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। आग के बाद यहां अफरा-तफरी फैल गई। बच्चे बिलखने लगे क्योंकि उनकी किताबें और सामान भी खाक हो गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News