CM धर्मशाला आएं तो लोगों को जरूर बताएं क्यों जमा नहीं करवाए CU के पैसे

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 11:26 PM (IST)

धर्मशाला: विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सीएम सुक्खू पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शायद 9 मई को धर्मशाला आ रहे हैं, यह अच्छी बात है कि प्रदेश का सीएम उस विधानसभा क्षेत्र में आ रहा है, जिसके विकास को पिछले डेढ़ साल से ग्रहण लगा हुआ है। उन्होंने पूरे क्षेत्र की आवाज बनकर सीएम से आग्राह किया है कि सीएम धर्मशाला आएं तो लोगों को जरूर बता कर जाएं कि सीयू के 30 करोड़ क्यों जमा नहीं करवाए, क्या धर्मशाला के बच्चों को घर-द्वार शिक्षा नहीं मिल सकती। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले डेढ साल से राजनीतिक रंजिश के चलते धर्मशाला से भेदभाव किया है, जिसका खामियाजा मतदान से पहले ही कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि उसे चुनाव में उतारने के लिए कोई नेता ही नहीं मिल रहा है। इससे साफ जाहिर है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने हार मान ली है और रही सही कसर जनता पूरी कर देगी। 

काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान तो कांग्रेस ने गारंटियों के भ्रमजाल में लोगों को फंसा कर सत्ता हासिल कर ली, लेकिन अब क्या करेंगे। पहले तो गारंटी के नाम पर लोगों को ठग लिया, लेकिन वहीं गारंटियां अब सत्ता से बेदखल भी करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News