CM सुक्खू ने भरमौर में की चुनावी जनसभा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कंगना रणौत को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 06:43 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): जयराम ठाकुर ने अपने गले की फांस को उतारने के लिए कंगना रणौत को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि वह इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार थे। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरमौर में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि जैसे ही मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह का नाम घोषित हुआ जयराम स्वयं चुनाव लड़ने से डर गए। कंगना ने बाॅलीवुड में अच्छा नाम कमाया है और वह वहां पर हिमाचल का नाम खूब रोशन कर रही हैं। जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कंगना रणौत को जगह-जगह ले जाकर लोकल लिवास पहनकर उन्हें घूमा रहे हैं, उससे लग रहा है जैसे फिल्म की शूटिंग चल रही है और स्क्रिप्ट भाजपा के जयराम ठाकुर लिख रहे हैं।

हमने एक वकील को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर बहुत अच्छा काम किया
सीएम ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह के सांसद बनने के बाद भरमौर के लिए जो कहेंगे सरकार प्राथमिकता के आधार पर करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल का प्रयोग करके प्रदेश की कुर्सी हथियाना चाहती थी लेकिन देवभूमि में ऐसा नहीं हो पाया। आपदा की लड़ाई को कांग्रेस सरकार ने युद्ध की तरह लड़ा। केंद्र की सरकार ने भी प्रदेश का साथ नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में भ्रष्टाचार के चोर रूपी दरवाजों को बंद करेगी। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक वकील को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर बहुत अच्छा काम किया और उन्होंने सरकार को बचाकर दिखा दिया कि वह पेशे से वकील हैं और सरकार में इस तरह के लोगों की जरूरत है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News