भाजपा मुद्दों से दूर भाग कर अपनी राजनीति चमका रही : मुख्यमंत्री
punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 07:44 PM (IST)

नादौन (जैन) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि भाजपा मुद्दों से दूर भाग कर अपनी राजनीति चमका रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 10 वर्ष से रेलवे लाइन का सिर्फ राग अलाप रहे हैं। केंद्र सरकार से वह लाइन को आज तक मंजूरी नहीं दिला पाए और न ही कोई सर्वे हुआ। कांग्रेस सरकार ने रेलवे लाइन के लिए बजट देने की कोई बात कभी नहीं कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने रेलवे लाइन की घोषणा खुद की, लेकिन अब दोष कांग्रेस सरकार पर मढ़ रहे हैं। उन्होंने रेलवे के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम किया और बजट में हर वर्ष मात्र 1,000 रुपए डलवाते रहे। अब रेलवे लाइन के नाम पर लोग वोट नहीं देने वाले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी संसदीय क्षेत्र के ज्यादा युवा साथी देश की सेवा के लिए जाते हैं और सवाल पैदा होता है कि देश की सेवा में जाने वाले युवा साथियों की रुचि कम क्यों हुई है। क्यों भाजपा अग्निपथ योजना लाई। 4 वर्ष की नौकरी युवाओं को सेना में क्यों मिल रही है। भाजपा को युवाओं को जवाब देना चाहिए कि उनके भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में हमेशा ध्यान भटकाने का कार्य करती आई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल्द कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता आएंगे और सांसद राहुल गांधी के साथ महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here