Shimla: लोक निर्माण विभाग में 6 सहायक अभियंताओं के तबादले
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 09:16 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सरकार ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में 6 सहायक अभियंताओं के तबादले किए हैं। इसके तहत गोविंद ठाकुर को धर्मपुर से लोक निर्माण विभाग के उपमंडल शाट, भाग सिंह राणा को शाट से सलूणी, विनोद शर्मा को ईएनसी कार्यालय शिमला से सैंज, राजेश कुमार को सैंज से ईएनसी कार्यालय शिमला, कुलदीप ठाकुर को रिकांगपिओ से कोटखाई तथा चुनी लाल को कोटखाई से कोटी में तैनाती दी गई है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने शनिवार को जारी की है, जो तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।