Shimla: शादी का झांसा देकर युवती से चार वर्षों तक करता रहा दुराचार

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 10:20 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला की एक युवती से एक शख्स द्वारा शादी का झांसा देकर यहां-वहां घुमाते हुए चार वर्षों तक दुराचार किया गया, लेकिन जब विवाह की बात आई तो युवक इस बात को टालता रहा, जिस पर युवती ने जीरो एफआईआर दर्ज करवाई। यह जीरो एफआईआर सोलन में दर्ज हुई, जिस पर महिला पुलिस थाना बीसीएस में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। दर्ज किए गए मामले के अनुसार युवती ने आरोप लगाया है कि अमित कुमार निवासी पंजाब उसे अलग-अलग स्थानों पर ले गया, जिसमें शिमला के अलावा चंडीगढ़, पिंजौर, मैसूर (बैंगलोर), अमृतसर, अंबाला आदि शामिल रहे, जहां पर उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार चार वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी का समय आया तो वह बहाने बनाकर इसे टालता रहा और अब वह उससे शादी करने से इन्कार कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News