Shimla: राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल को प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:10 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को राजभवन में वर्ष 2024-25 की आयोग की 54वीं वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को प्रस्तुत की। इस अवसर पर आयोग के सदस्य कर्नल राजेश कुमार शर्मा और डा. अंजू शर्मा भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने इस अवधि में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में आयोग के प्रयासों के लिए आयोग के सभी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।

कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि हाल ही के वर्षों में आयोग ने दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल युग के अनुरूप तकनीकी समाधानों को अपनाने के उद्देश्य से कई संस्थागत सुधार किए हैं। इन उपायों से जनता का विश्वास आयोग की कार्यप्रणाली पर और अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और सुशासन को बढ़ावा देने के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रही है। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा भी उपस्थित रहे।

आयोग के नवनियुक्त सदस्य डा. पवनेश कुमार आज लेंगे शपथ
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त सदस्य डा. पवनेश कुमार शनिवार को राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल उन्हें शपथ दिलाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News