Shimla: बीएड में प्रवेश के लिए HPU ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 07:23 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग और राजकीय कालेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन धर्मशाला व निजी बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए विस्तृत काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। बीएड की ऑनलाइन काऊंसलिंग प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी। पहले राऊंड की ऑनलाइन काऊंसलिंग प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को अपनी-अपनी लॉगइन आईडी के जरिए 5 कालेज की प्रैफ्रैंसिज 7 से 11 अगस्त तक देनी होगी। उसके बाद 14 अगस्त को उम्मीदवारों को आबंटित कालेजों की जानकारी जारी कर दी जाएगी। उसके बाद 15 से 18 अगस्त तक संबंधित आबंटित कालेज में उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन होगी और ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी।
दूसरे राऊंड की ऑनलाइन काऊंसलिंग के तहत 21 अगस्त को रिक्त पदों का ब्यौरा एचपीयू की वैबसाइट पर जारी किया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को अपनी-अपनी लॉगइन आईडी के जरिए 5 कालेज की प्रैफ्रैंसिज 21 से 25 अगस्त तक देनी होगी। इसी के साथ 27 अगस्त को स्पोर्ट्स कोटे के तहत बीएड में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग एचपीयू में होगी। उसके बाद 28 अगस्त को कल्चरल कोटे के तहत प्रवेश के लिए काऊंसलिंग होगी और 30 अगस्त को उम्मीदवारों को आबंटित कालेज की जानकारी लॉगइन आईडी पर अपलोड कर दी जाएगी। उसके बाद 21 अगस्त से 2 सितम्बर तक संबंधित आबंटित कालेज में उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन होगी और ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी।
यदि बीएड की सीटेंं खाली रह जाती हैं तो तीसरे राऊंड की प्रक्रिया के तहत खाली सीटों की सूची 5 सितम्बर को जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को 5 से 9 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इन्हें कालेज आबंटन करने की सूची 12 सितम्बर को उनके लॉगइन आई.डी. पर उपलब्ध करवाई जाएगी और इन्हें 13 से 15 सितम्बर तक अपने दस्तावेजों की वैरीफिकेशन संबंधित कालेज में होगी और ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी। बीएड की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण 7,691 उम्मीदवार काऊंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे।
मॉपअप राऊंड की काऊंसलिंग का शैड्यूल
बीएड की 3 राऊंड की काऊंसलिंग के बाद भी यदि बीएड की सीटें खाली रह जाती हैं तो करैक्शन-कम-मॉपअप राऊंड होगा। 17 सितम्बर को खाली सीटों का ब्यौरा जारी करने के साथ ही 20 सितम्बर तक आवेदन करना होगा। 22 सितम्बर को संशोधित मैरिट सूची जारी होगी। 23 सितम्बर को आबंटित कालेज की जानकारी उम्मीदवारों की आईडी पर जारी होगी। उसके पश्चात 24 से 26 सितम्बर तक उम्मीदवारों को दस्तावेजों की वैरीफिकेशन संबंधित कालेज में करवानी होगी और ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी। मैनेजमैंट कोटे की सीटों के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल अलग से जारी होगा।
इन निजी बीएड कालेजों की सीटों के लिए होगी काऊंसलिंग
दून इंटरनैशनल कालेज ऑफ एजुकेशन राजबन पांवटा साहिब, हिमाचल कालेज ऑफ एजुकेशन नालागढ़, एचपी कालेज ऑफ एजुकेशन टुटू, कांता कालेज ऑफ एजुकेशन ज्वाली, शांति आल्या कालेज ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग रामपुर क्योंथल, हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन सोलन, विजय वल्लभ ऑफ एजुकेशन नादौन, केएलबी डीएवी कालेज फॉर गर्ल्ज पालमपुर, एलआर इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन ओछघाट, लक्ष्य इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन अर्की, बुशहर बीएड इंस्टीच्यूट नोगली रामुपर, एसवीएसडी भटोली, सर्वपल्ली कालेज ऑफ एजुकेशन नोगली रामपुर, प्रियदर्शनी कालेज ऑफ एजुकेशन चुवाड़ी, लॉरिएट इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग भराड़ी शिमला, हिमाचल प्रदेश कालेज ऑफ एजुकेशन कालाअम्ब, शिव शक्ति कालेज ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन राजगढ़, आस्था कालेज ऑफ एजुकेशन कुनिहार, गुरुकुल भारती कालेज ऑफ एजुकेशन चांदपुर बिलासपुर, बीकेडी कालेज फॉर वूमैन पावंटा साहिब, अवस्थी कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला, वैंकटेशा विद्यापीठ सुल्तानपुर सोलन, शिवा कालेज ऑफ एजुकेशन घुमारवीं, नालंदा कालेज ऑफ एजुकेशन, झनियारी, त्रिशा कालेज ऑफ एजुकेशन रंगस, द्रोणाचार्य कालेज ऑफ एजुकेशन, हमीरपुर व एसवीएन कालेज ऑफ एजुकेशन तरक्वाड़ी भोरंज।