Shimla: कालका-शिमला फोरलेन निर्माण से हुए नुक्सान का जायजा लेने पहुंची NHAI की टीम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 11:26 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): कालका-शिमला फोरलेन निर्माण कार्य की जद में आए शिमला और सोलन जिला के लोगों को हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए एन.एच.ए.आई. टीम ने मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह तंवर की अध्यक्षता में इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को सुनाया। ग्राम पंचायत कोट के पूर्व प्रधान हीरानंद शांडिल भी इस अवसर पर मौजूद रहे। टीम ने सोलन जिला की बाशा और शिमला जिला की आनंदपुर और शोघी पंचायत के प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों की तरफ से इस दौरान प्रमुख रूप से काम करने वाली कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। लोगों का आरोप था कि एनएचएआई की ओर से जिस कंपनी को काम सौंपा गया है, उसमें मानकों के अनुसार काम नहीं किया है। सड़क की कटिंग को 70 डिग्री की बजाय 80 और 90 डिग्री में करने से स्थानीय लोगों की जमीन खराब हुई है। इसमें कई लोग ऐसे भी हैं, जिनको किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं मिला है।

लोगों ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए, क्योंकि समय-समय पर डीसी की अध्यक्षता में होने वाली समिति की बैठकें नहीं हुई। इस कारण निर्माण कार्य में मनमानी हुई। यानी लोगों का कहना था कि इस कार्य में एनएचएआई के अलावा निर्माण कार्य करने वाली कॉर्पोरेट कंपनी और राज्य सरकार भी दोषी है, क्योंकि किसी भी स्तर पर तालमेल की कमी नजर नहीं आई। इसके अलावा लोगों ने स्थानीय 3 लिंक रोड को भी फोरलेन से जोड़ने का आग्रह किया। इसी तरह जिनकी जमीनें और घरों को खतरा पैदा हो गया है, उनको पूरा मुआवजा मिलना चाहिए। टीम के सदस्य बुधवार को कोट गेहा, मैहली, पुजारली, मल्याणा, चम्याणा और ढली का दौरा करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News