करगिल विजय दिवस: CM जयराम ने अमर शहीद जवानों को किया नमन

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 04:46 PM (IST)

शिमला (योगराज): कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर अमर शहीद जवानों को नमन किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा “मैं रहूं या ना रहूं, भारत यह रहना चाहिए”। आज कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज पूरे देश में विजय दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

बता दें कि 25 मई से 26 जुलाई 1999 तक हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में हिमाचल के 52 जवानों ने शहादत पाई थी। इसमें कांगड़ा जिले के सबसे अधिक 15 जवान शहीद हुए थे, जबकि मंडी जिले से 11, हमीरपुर के 7, बिलासपुर के 7, शिमला से 4, ऊना से 2, सोलन और सिरमौर से 2-2 जबकि चंबा और कुल्लू से 2-2 जवान देश के लिए शहीद हुए थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News