NH-5 पर पिकअप गाड़ी से चरस बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 11:26 PM (IST)

ठियोग (मनीष): प्रदेश में नशे के बढ़ते जाल को रोकने के लिए पुलिस हर दिन नशे के कारोबारियों को पकड़ रही है और साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर है। ठियोग पुलिस द्वारा भी 2 युवकों को नशे की खेप के साथ पकड़ा गया है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर दैहनघाटी के समीप पिकअप गाड़ी (एचपी 11 ए-5937) से 26.74 ग्राम चरस बरामद की। गाड़ी में 2 युवक बैठे थे, जो स्थानीय पंचायत केलवी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि युवकों की उम्र 30 और 33 साल है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्जकर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News