Kangra: पुलिस ने भराल में गाड़ी से पकड़ी अवैध शराब की खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 04:46 PM (IST)
राजा का तालाब (योगेश): पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत रैहन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्र के भराल में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रैहन की टीम ने भराल क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान गाड़ी (HP 88-3309) को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 8 पेटी (96 बोतलें) देसी शराब और 1 पेटी (12 बोतलें) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी में सवार 2 व्यक्तियों सुरिन्द्र सिंह निवासी तड़िया हटलियां और पवन कुमार निवासी डक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रैहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत मामला पंजीकृत कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

