Sirmour: राजगढ़ में दुकान से भुक्की व चरस बरामद
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:40 PM (IST)
नाहन (आशु): नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिरमौर पुलिस ने एक और कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजगढ़ में एक दुकान से भुक्की व चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना राजगढ़ की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि विकास राणा पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव राणाघाट, डाकघर शरगांव तहसील राजगढ़ अपनी दुकान में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की दुकान पर छापा मारा और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 0.546 ग्राम भुक्की और 0.472 ग्राम चरस बरामद की गई।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी विकास को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है। नशा माफिया के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

