Mandi: सुंदरनगर में चरस के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार, मनाली से दिल्ली जा रही बस में सवार था आराेपी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 04:26 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सुंदरनगर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। बीएसएल कालोनी थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 98 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने नैशनल हाईवे पर शुकदेव वाटिका के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान मनाली से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने जब बस में सवार यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली, तो एक युवक के बैग से संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। जांच करने पर उस पैकेट से 98 ग्राम चरस पाई गई, जिस पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
आरोपी की पहचान सोनू पुत्र पवन कुमार, निवासी मकान नंबर 1867/33, वार्ड नंबर-5, दशमेश नगरी, तहसील व जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह खेप कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने वाला था।

