Bilaspur: पालमपुर से शिमला जा रही बस में पकड़ी चरस, 2 नेपाली गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:47 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बरमाणा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा के प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ बीडीटीएस चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पालमपुर से शिमला जा रही बस (नं.- एचपी 53 ए-2110) को जांच के लिए रोका गया। बस की तलाशी के दौरान उसमें सवार 2 व्यक्तियों के सामान की जांच की गई, जिनसे 345 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान सेम प्रसाद पुन (24) निवासी गांव गौमुखी डाकघर गौमुखी जिला प्युठान नेपाल वर्ष तथा खेम राज कठायत (33) निवासी गांव व डाकघर तातोपानी जिला जुगला-नेपाल के रूप में हुई है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News