Solan: कसौली में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार, एक आराेपी पर पहले से दर्ज हैं 7 मामले

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 04:12 PM (IST)

सोलन (अमित): देवभूमि में नशे के खिलाफ छिड़ी जंग में सोलन पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कसौली में हैरोइन (चिट्टे) की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे 2 युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से ही नशे की तस्करी के आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं।

एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक पवन कुमार और रोहित कुमार, एक निजी होटल की ओर से कसौली की तरफ आ रहे हैं। सूचना थी कि उनके पास मादक पदार्थ हो सकता है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जाल बिछाया और दोनों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 1.6 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान पवन कुमार (29) और रोहित कुमार (40) के रूप में हुई है, जो कसौली के ही रहने वाले हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रोहित कुमार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह चिट्टे के कारोबार का पुराना खिलाड़ी है। उसके खिलाफ पूर्व में हैरोइन तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा चोरी और लड़ाई-झगड़े का एक-एक मामला भी उस पर चल रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कसौली थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News