Bilaspur: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुलिस का एक्शन, 18.52 ग्राम चिट्टे के साथ मंडी के 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 04:46 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार 2 युवकों को 18.52 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी मंडी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की टीम ने गत रात फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान कीरतपुर की तरफ से आ रही एक बाइक (HP 82-0932) को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने जब बाइक सवार युवकों से दस्तावेज मांगे तो वे घबरा गए। उनकी घबराहट देखकर पुलिस को शक हुआ और जब बाइक की गहनता से तलाशी ली गई तो सीट के नीचे छिपाकर रखे गए एक कैरी बैग से 18.52 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय नितेश कुमार और 27 वर्षीय कन्हैया के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी मंडी जिले की बल्ह तहसील के कुम्मी गांव के रहने वाले हैं।

एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News